Prithvi-II Missile Succesfully Tested: पृथ्वी-II मिसाइल का सफल परीक्षण, Current Affairs 2022

Welcome  दोस्तों

इस पोस्ट में आप पृथ्वी-II मिसाइल के बारे में जानेंगे।



पृथ्वी-II मिसाइल 

नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर आप पृथ्वी-II मिसाइल के बारे में जानेंगे-👇

👉Prithivi-II मिसाइल क्यों चर्चा में है?

📝 हाल ही में भारतीय सेना और DRDO ने परमाणु सक्षम पृथ्वी -II मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

📝 इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में किया गया। 

📝 Prithivi-II सतह से सतह (S2S-Surface to Surface) पर मार करने वाली मिसाइल है।

📝 इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। 
 
📝DRDO (Defence Research & Development Organisation) द्वारा Prithivi-II मिसाइल को विकसित किया गया है । 


आइये अब जानते है DRDO के बारे में -👇

📝 DRDO (Defence Research & Development Organisation) यानि की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख इकाई है जो देश की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्य करता है तथा रक्षा प्रौद्योगिकी, उत्पादों को विकसित करता है।

स्थापना - 1958

मुख्यालय - नई दिल्ली (DRDO भवन)

अध्यक्ष - डॉ सतीश रेड्डी 


Post By
Gk Quiz Port

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ