Hindi Muhavare । 50+ मुहावरे एवं लोकोक्तियां

Hindi Muhavare

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Hindi Muhavare हिंदी मुहावरे एवं लोकोक्तियां लेकर आए हैं जैसा कि आप जानते हैं कि सामान्य हिंदी में लोकोक्तियां एवं मुहावरे काफी इंपॉर्टेंट होते हैं और इस टॉपिक से प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही स्कूलों में सामान्य हिन्दी एक विषय होता है तो उनके लिए भी यह Hindi Muhavare की पोस्ट महत्त्वपूर्ण है। तो आइए देखते है मुहावरे और लोकोक्तियों के उदाहरण -

Hindi Muhavare

Hindi Muhavare । मुहावरे एवं लोकोक्तियां

  • सिट्टी पिट्टी गुम होना - भय से होश हवास उड़ जाना
  • अड़ियल टट्टू -  बात न मानने वाला
  • पानी फिरना - बर्बाद होना
  • आंख का तारा - अत्यंत प्यारा
  • गुदड़ी का लाल होना - निर्धन परिवार में गुणी का जन्म लेना
  • चलता पुर्जा - चालक और व्यवहार कुशल
  • आम के आम गुठलियों के दाम - दोहरा लाभ/एक ही चीज से दो लाभ लेना
  • लहू का घूंट पीकर रह जाना - अपमान सहन कर लेना
  • गुड़ खाए गुलगुले से परहेज - ढोंग करना
  • न अंधे को न्योता देते ना दो जने आते - यह काम नहीं करते तो मुसीबत खड़ी नहीं होती
  • पाव भर चुन पुल पर रसोई - सीमित साधन होने पर भी अधिक व्यक्ति को निमंत्रण देना
  • चुपड़ी और दो दो - सभी ओर से लाभ
  • हाथ कंगन को आरसी क्या - प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती
  • तेल देखो तेल की धार देखो - रुख पहचाना
  • घाट घाट का पानी पीना - अनुभवी होना
  • घर में नहीं दाने बीवी चली भुनाने - सामर्थ्य के बाहर काम करना
  • हथेली पर सरसों ऊगाना - आश्चर्यजनक काम करना
  • मुंह में पानी भर आना - लालच करना
  • खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे - काम बिगड़ जाने पर सभी पर गुस्सा करने वाला
  • आगे नाथ न पीछे पगहा - कोई सगा संबंधी ना होना
  • आत्मा सुखी तो परमात्मा सुखी - स्वयं सुखी होने पर सब अच्छा लगता है       Hindi Muhavare
  • घास खाना - घोर मूर्खता का परिचय देना
  • जहर का घूंट पीना - अपमान सह लेना
  • हाथ जोड़ देना - हार मान लेना
  • खून खौलना - बहुत गुस्सा होना
  • बीड़ा उठाना - कोई काम करने की जिम्मेदारी लेना
  • ढिंढोरा पीटना - प्रचार करना
  • विहंगम दृष्टि - सरसरी नजर 
  • भूस में आग लगा जमालो दूर खड़ी - कलह के बीज बोकर तटस्थ रहना
  • छाती पर का पत्थर - किसी चीज की चिंता सदा सिर पर होना

यह भी पढ़ें - जनवरी 2023 मासिक करेट अफेयर्स

Muhavare in Hindi 

  • लोहे के चने चबाना - कठिन परिश्रम करना
  • आंख का काजल चुराना - सामने की वस्तु चुरा लेना
  • बाल की खाल निकालना - हजामत करना
  • तू डाल डाल मैं पात पात- दोनों चालक
  • मिट्टी का माधो - निपट मूर्ख
  • पहाड़ टूट पड़ना - भारी विपत्ति आना
  • बाल बांका न होना-  कोई हानि ना होना
  • मान ना मान मैं तेरा मेहमान -जबरदस्ती का मेहमान
  • नेकी और पूछ पूछ-  भलाई करने के लिए पूछना
  • एक तीर से दो निशाने - एक ही कार्य से दो अलग अलग लक्ष्य मिलना
  • गरीबी में आटा गीला होना - परेशानी में और परेशानी आना
  • अकल बड़ी या भैंस - शारीरिक शक्ति का महत्व कम है बुद्धि का अधिक
  • अंडा सरकाना - हाथ पैर हिलाना 
  • अपना रास्ता नापना - चला जाना 
  • सफेद झूठ - पूर्णतः असत्य 
  • गंगा आना - बिना श्रम के कार्य सिद्ध होना 
  • आ बैल मुझे मार - जानबूझकर मुसीबत मोल लेना 
  • जिस पत्तल में खाना उसी में छेद करना - विश्वासघात करना
  • ऊंट के मुंह में जीरा - आवश्यकता से कम पूर्ति होना
  • अंधों में काना राजा- अज्ञानियों में अल्प ज्ञान वाले का सम्मान होना
  • जो बोले सो कुंडा खोलें - जो सुझाव दें वही उसकी जिम्मेदारी उठाएं
यह भी पढ़े - पद्म पुरस्कार 2023 

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके और अगर पोस्ट में कुछ गलतियां हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं साथ ही अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर दे सकते हैं धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ