Khelo India Youth Games 2021, खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021, Current Affairs

Welcome दोस्तों,
आज की इस post में हम खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 के IMP facts के बारे में पढेंगे ।

👉 हाल ही में खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे संस्करण का समापन हरियाणा के पंचकुला में हुआ ।

👉 "हरियाणा" कुल 137 पदक जीतकर खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2021 का विजेता बना।

👉 हरियाणा दूसरी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का चैंपियन बना । इसके पहले वर्ष 2018 में हरियाणा विजेता बना था । 


👉 हरियाणा ने पूर्व चैंपियन महाराष्ट्र को हराकर ख़िताब अपने नाम किया ।

👉 खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 में हरियाणा ने 52 स्वर्ण, 39 रजत एवं 46 कांस्य कुल 137 पदक जीते। 

👉 दूसरे नंबर पर रहे "महाराष्ट्र" ने 45 स्वर्ण, 40 रजत एवं 40 कांस्य कुल 125 पदक जीते। 

👉 22 स्वर्ण, 17 रजत एवं 28 कांस्य कुल 67 पदक जीतकर पदक तालिका में "कर्नाटक" ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

👉 खेलों इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई । जिसका आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। 

👉 KIYG का पहला संस्करण हरियाणा ने ही जीता था ।

👉 दूसरा संस्करण वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित हुआ था। जिसमें महाराष्ट्र विजेता बना था । 

👉 तीसरा संस्करण वर्ष 2020 में गुवाहाटी(असम) में आयोजित हुआ था। जिसमें महाराष्ट्र विजेता बना था । 

👉 वर्ष 2019 से इन खेलों को खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) कहा जाने लगा , इसके पूर्व इसे खेलों इंडिया स्कूल गेम्स (Khelo India school Games) के नाम से जाना जाता था ।


Post by
GK Quiz Port

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ