👉 हाल ही में खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे संस्करण का समापन हरियाणा के पंचकुला में हुआ ।
👉 "हरियाणा" कुल 137 पदक जीतकर खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2021 का विजेता बना।
👉 हरियाणा दूसरी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का चैंपियन बना । इसके पहले वर्ष 2018 में हरियाणा विजेता बना था ।
👉 हरियाणा ने पूर्व चैंपियन महाराष्ट्र को हराकर ख़िताब अपने नाम किया ।
👉 खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 में हरियाणा ने 52 स्वर्ण, 39 रजत एवं 46 कांस्य कुल 137 पदक जीते।
👉 दूसरे नंबर पर रहे "महाराष्ट्र" ने 45 स्वर्ण, 40 रजत एवं 40 कांस्य कुल 125 पदक जीते।
👉 22 स्वर्ण, 17 रजत एवं 28 कांस्य कुल 67 पदक जीतकर पदक तालिका में "कर्नाटक" ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
👉 खेलों इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई । जिसका आयोजन नई दिल्ली में हुआ था।
👉 KIYG का पहला संस्करण हरियाणा ने ही जीता था ।
👉 दूसरा संस्करण वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित हुआ था। जिसमें महाराष्ट्र विजेता बना था ।
👉 तीसरा संस्करण वर्ष 2020 में गुवाहाटी(असम) में आयोजित हुआ था। जिसमें महाराष्ट्र विजेता बना था ।
👉 वर्ष 2019 से इन खेलों को खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) कहा जाने लगा , इसके पूर्व इसे खेलों इंडिया स्कूल गेम्स (Khelo India school Games) के नाम से जाना जाता था ।
Post by
GK Quiz Port
0 टिप्पणियाँ
if you have any suggestion or any doubt, Comment Below