Welcome दोस्तों, आज के इस topic में हम आपके लिए अप्रैल माह (APRIL MONTH) के MOST IMP Current Affairs की Quiz लेकर आए है जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है।
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो current affairs के topics पर आपको अच्छे से focus करना है क्योकि अब हर exam में current affairs से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है इसलिए आपको current affairs की अच्छे से तैयारी करनी है।
वर्तमान समय में competitive Exams में पूछे जा रहे current affairs के Questions को दृष्टिगत रखते हुए हम इस पोस्ट में आपको अप्रैल माह 2022 के most imp current affairs उपलब्ध करा रहे है। i hope की आपको हमारा ये प्रयास पसंद आएगा।
Current Affairs April 2022 in Hindi
करेंट अफेयर्स अप्रैल 2022
1. हाल ही में किस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश का ग्राम पल्ली भारत का पहला 'कार्बन न्यूट्रल पंचायत' बना?
Explain:- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के ग्राम पल्ली में 500 किलो वाट का सौर संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया, जिस कारण ग्राम पल्ली भारत का पहला 'कार्बन न्यूट्रल पंचायत' बना।
2. इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने?
Explain:- हाल ही में फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रॉन ने मरीन ली पेन को हराकर चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की, मैक्रॉन को 58.5 फीसदी वोट प्राप्त हुए ।
3. हाल ही में किस देश द्वारा अफीम उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?
Imp Facts:-अफगानिस्तान की राजधानी- काबुल, अफगानिस्तान की मुद्रा- अफगानी
4. हाल ही में किस देश द्वारा बिटकॉइन को अपनी आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपना लिया गया है ?
Imp Facts:- बिटकॉइन को अधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला देश "एल सल्वाडोर" है तथा "मध्य अफ्रीकी गणराज्य" दूसरा देश बन गया है ।
5. ''किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी'' नामक अभियान का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया?
Imp Facts:- कृषि और किसान कल्याण मंत्री - नरेन्द्र सिंह तोमर
6. भारत के पहले 'अतुल्य भारत अंतराष्ट्रीय सम्मेंलन' (Incredible India International Confrence) 2022 का आयोजन कहा किया जाएगा?
Explain:- 'अतुल्य भारत अंतराष्ट्री्य सम्मेलन के संबंध में नई दिल्ली से वीडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी दी गई तथा ''कैप्टेन क्रुजो'' नाम से लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन मुंबई पोर्ट अथॉरिटी द्वारा 14 से 15 मई 2022 तक किया जाएगा।
7. हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म खरीदा?
Imp Facts:- Twitter की स्थापना - 2006, Twitter के सीईओ - पराग अग्रवाल
8. वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम लगाने वाला देश का पहला शहर कौन सा है ?
Imp Facts:- उत्तरप्रदेश के राज्यपाल - आनंदी बेन पटेल
9. लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2022 (Laureus Sportsman of the Year) किसे चुना गया?
Imp Facts:- मैक्स वर्सटैप्पन फॉमूला-1 रेसिंग के रेसर है। लॉरियस स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर 2022 (Laureus Sports woman of the Year) एलेन थॉम्पसन हेरा (Jamaican Olymic Sprinter) को चुना गया है।
10. हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश श्री एन वी रमन्ना ने FASTER नामक एक डिजिटल प्लेटफार्म लॉंच किया, FASTER का पूर्ण रूप क्या है?
Imp Facts:-
11. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'कावल उथवी' (Kaaval Uthavi)नामक ऐप लॉंच किया ?
Explain:- हाल ही में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा राज्य के नागरिको को आपात की स्थिति के समय पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिये 'कावल उथवी' (Kaaval Uthavi)नामक ऐप लॉंच किया । तमिलनाडू के राज्यपाल- आर एन रवि
12. हाल ही में सरस्वती सम्मान 2021 किसे दिये जाने की घोषणा की गई ?
Explain:- साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्रा जी को उनकी कविता संग्रह 'मैं तो यहां हूं' के लिये सरस्वती सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि सरस्वती सम्मान के के बिडला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1991 से हुई, पहला सरस्वती सम्मान हरिवंशराय बच्चन जी को दिया गया था । वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान शरण कुमार लिम्बाले जी को दिया गया था ।
13. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम (Theme) क्या थी ?
Explain:- विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम (Theme)हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य (Our Planet, Our Health)है । 07 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation की स्थापना हुई थी, इसका मुख्यालय जेनेवा, स्वीट्जरलैण्ड में है।
14. हाल ही में PharmEasy ने अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है ?
Explain:-
15. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब किसने जीता ?
Explain:- ICC महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को हराकर खिताब अपने नाम किया। Player of the Tournament- ऐलिसा हेली (Australia)
16. हाल ही में हामिश बेनेट (Hamish Bennett) ने संन्यास की घोषणा की, उनका संबंध किस खेल से है ?
Explain:- हाल ही में हामिश बेनेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज थे।
17. एक स्टेशन, एक उत्पाद (One Station, One Product) नामक पहल की शुरूआत किसके द्वारा की गई ?
IMP Fact:- दक्षिण मध्य रेल्वे का मुख्यालय सिकंदराबाद में है।
18. हाल ही में भारत का 'शीर्ष सब्जी उत्पादक' राज्य कौन बना ?
IMP Fact:-
19. हाल ही में 'विक्टर ओर्बन' किस देश के प्रधानमंत्री बने ?
IMP Facts:- हंगरी की राजधानी - बुडापेस्ट
20. ''क्वीन ऑफ फायर'' नामक एक नई पुस्तक के लेखक कौन है ?
IMP Facts:-
21. हाल ही में भारतीय थल सेना के नये प्रमुख/सेनाध्यक्ष (Cheif of the Army Staff) कौन बने है ?
IMP Facts:-लेफ्टीनेंट जनरल मनोज पाण्डे को थल सेना का अगला सेना प्रमुख बनाया गया है, वह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का स्थान लेंगे।
22. निम्न में से कौन 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य होगी ?
IMP Facts:- कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय मृणाल सेन थी।
23. भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण कहा किया गया ?
Explain:- हाल ही में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम परिसर में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण किया गया।
24. हाल ही में भारत सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
Explain:-
25. हाल ही में दिल्ली का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Explain:-
Gk Quiz Port
0 टिप्पणियाँ
if you have any suggestion or any doubt, Comment Below