भारतीय निर्वाचन आयोग के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न: Election Commission of India, MP Election Commission Question Answers

भारतीय निर्वाचन आयोग के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न: Election Commission of India, MP Election Commission Question Answers

Welcome दोस्तों, इस लेख में हम आपके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग और मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तर (Election commission of India, MP Election commission Questions Answers) लेकर आये है जो कि आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

भारतीय निर्वाचन आयोग के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

निर्वाचन आयोग के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

1. भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी?





ANSWER=

(D) 25 जनवरी 1950


Explain:- 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्‍थापना हुई थी।
➡️ 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ था इसलिये इस प्रत्‍येक वर्ष 26 नवंबर को विधि दिवस या संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

2. भारतीय संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग का उल्लेख है?





ANSWER= (B) भाग - 15
Explain:- भारतीय संविधान के भाग 15 में निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रावधानों का उल्‍लेख है। अनुच्‍छेद 324 से 329 में भारतीय निर्वाचन आयोग के संबंध में वर्णन किया गया है।
➡️ संविधान का भाग 3 मूल अधिकार से संबंधित है।
➡️ संविधान का भाग 4 नीति निदेशक तत्‍व से संबंधित है।
➡️ संविधान के भाग 9 में पंचायती राज का वर्णन है।

 

3. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो अन्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?





ANSWER= (D) राष्ट्रपति
Explain:-

 

4. निम्न में से कौन सा भारतीय निर्वाचन आयोग का कार्य नहीं है?





ANSWER= (D) नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत के चुनाव करवाना
Explain:- नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत के चुनाव करवाना राज्‍य निर्वाचन आयोग का कार्य है।

 

5. भारतीय निर्वाचन आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?





ANSWER= (C) बी एस रमादेवी
Explain:- भारत की पहली महिला मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्रीमती बी एस रमादेवी थी।
➡️ सरोजनी नायडू स्‍वतंत्र भारत की पहली महिला राजयपाल थी, साथ ही वह भारतीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्‍यक्ष भी थी।
➡️ सरला ग्रेवाल मध्‍यप्रदेश की पहली महिला राज्‍यपाल थी।
➡️ भारत के पहले मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुकुमार सेन थे।

 

6. अनुच्छेद 326 संबंधित है?





ANSWER= (B) व्यस्क मताधिकार
Explain:- अनुच्‍छेद 326 लोकसभा और राज्‍य विधानसभा के लिये व्‍यस्‍क मताधिकार के संबंध में प्रावधान करता है यानि कि जो भारतीय व्‍यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है उसे वोट देने का अधिकार है।

 

7. अनुच्छेद 324 किससे संबंधित है ?





ANSWER= (C) निर्वाचन आयोग
Explain:- अनुच्‍छेद 324 के अनुसार निर्वाचन का अधीक्षण, निर्देशन, नियंत्रण निर्वाचन आयोग में निहित होगा।
➡️ संघ लोक सेवा आयोग के बारे में अनुच्‍छेद 315 से 323 में वर्णन किया गया है।
➡️ वित्‍त आयोग के बारे में अनुच्‍छेद 280 में वर्णन है।
➡️ नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक का वर्णन अनुच्‍छे 148 से 152 में है।


यह भी पढ़ें - भारत शासन अधिनियम 1919 व 1935 के प्रश्‍नोत्‍तर

 

8. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?





ANSWER= (B) 06 वर्ष
Explain:- मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का कार्यकाल 06 वर्ष या 65 वर्ष की आयु इनमें से जो भी पहले हो, तब तक होता है। वही निर्वाचन आयुक्‍त का कार्यकाल 06 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, इनमें से जो भी पहले हो तब तक होता है।

 

9. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को किसके द्वारा हटाया जा सकता है?





ANSWER= (A) राष्ट्रपति
Explain:-

 

10. निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है?





ANSWER= (B) दिल्ली
Explain:-

MP GK Test for MPPSC Patwari Exam

 

11. भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?





ANSWER= (C) राजीव कुमार
Explain:- भारत के वर्तमान मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार है, यह भारत के 25वें क्रम के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त है।
गिरीश चंद्र मुर्मू भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक है।
मनोज सोनी वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष है।


MP GK Test, MPPSC MP GK for Patwari, Jail Prahari, Group 4

 

12. राज्य निर्वाचन आयोग किस अनुच्छेद के तहत नगरीय संस्थाओं के चुनाव का संचालन करता है ?





ANSWER= (B) 243K
Explain:-

 

13. राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?





ANSWER= (D) राज्यपाल
Explain:-


यह भी पढ़ें - MP GK Test Part 2

 

14. मध्यप्रदेश के पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?





ANSWER= (C) एन बी लोहानी
Explain:- मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग के पहले राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एनबी लोहानी थे और वर्तमान राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बसंत प्रताप सिंह है।

 

15. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ था?





ANSWER= (A)फरवरी 1994
Explain:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ