Computer Shortcut Keys in Hindi। कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजी के प्रश्नोत्तर

Comupter Shortcut Keys in Hindi

वेलकम दोस्तों, आज के लेख में आप computer gk के महत्वपूर्ण टॉपिक Computer Shortcut Keys in Hindi के बारे में पढ़ेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं और कंप्यूटर जीके वाले सेक्शन में शॉर्टकट keys से संबंधित प्रश्न होते ही हैं इसलिए आपको शॉर्टकट कीस की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए इस लेख में हम आपके लिए लगभग सभी महत्वपूर्ण computer Shortcut Keys in Hindi की जानकारी लेकर आए हैं जो कि आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही इस लेख में आप computer shortcut keys के महत्वपूर्ण प्रश्न भी हल कर सकते है।

Comupter Shortcut Keys in Hindi

Computer Shortcut Keys in Hindi


Shortcut Keys Usage
Ctrl+A सभी टेक्स्ट या फाइल्स को सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl+B सिलेक्टेड टैक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
Ctrl+C टैक्स्ट या फाइल को कॉपी करने के लिए
Ctrl+E पैराग्राफ को सेंटर ऑनलाइन (Centre Align) करने के लिए
Ctrl+F टैक्स्ट या फाइल को फाइंड/खोजने के लिए
Ctrl+H फाइंड एंड रिप्लेस
Ctrl+I टैक्स्ट को इटैलिक फोंट में बदलने के लिए
Ctrl+J पैराग्राफ को व्यवस्थित (Justify Align) करने के लिए
Ctrl+L पैराग्राफ को बाएं ओर व्यवस्थित (Left Align) करने के लिए
Ctrl+N नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
Ctrl+O डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए
Ctrl+P प्रिंट कमांड देने के लिए
Ctrl+R टेक्स्ट को दाएं और व्यवस्थित (Right Align) करने के लिए
Ctrl+S फाइल को सेव करने के लिए
Ctrl+U टेक्स्ट को अंडर लाइन करने के लिए
Ctrl+V कॉपी या कट किए गए टेक्स्ट या फाइल को पेस्ट करने के लिए
Ctrl+W डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए
Ctrl+X टैक्स्ट या फाइल को कट करने के लिए
Ctrl+Y Redo
Ctrl+Z Undo
Ctrl+Home किसी डॉक्यूमेंट के पहले पेज में जाने के लिए
Ctrl+End किसी डॉक्यूमेंट के पेज के अंत में जाने के लिए
Alt+F4 चल रहे प्रोग्राम को बंद करने के लिए, कंप्यूटर शटडाउन करने के लिए
Ctrl+F2 प्रिंट प्रिव्यू देखने के लिए
F2 फाइल को रीनेम करने


यह भी पढ़ें - computer GK Questions and answers

Computer Shortcut Keys से संबंधित प्रश्न

1. Ctrl+Home कुंजी का उपयोग किया किया जाता है?





ANSWER=

(A) डॉक्यूमेंट के प्रारंभ में जाने के लिए


Explain:-

 

2. एमएस वर्ड में Alt+F4 कुंजी का प्रयोग किया जाता है?





ANSWER= (B) फाइल को बंद करने के लिए
Explain:-

 

3. एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट के पहले पेज में जाने के लिए आप निम्न में से किस कुंजी का उपयोग करेंगे?





ANSWER= (C) होम
Explain:-

 

4. Alt+Tab का प्रयोग किया जाता है





ANSWER= (B) दूसरे चालू प्रोग्राम में जाने के लिए
Explain:-

 

5. किसी सिलेक्टेड वस्तु को कॉपी करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?





ANSWER= (D) Ctrl +C
Explain:-

 

6. एमएस पावर प्वाइंट में F5 कुंजी दबाने से क्या होगा?





ANSWER= (A) स्लाइड शो
Explain:- एम एस पावर प्वाइंट में f5 कुंजी का प्रयोग शुरुआत से स्लाइड शो देखने के लिए किया जाता है।


Computer GK Questions
Computer GK
Computer shortcut keys

 

7. चयनित शब्दों को अंडरलाइन करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?





ANSWER= (D) Ctrl+U
Explain:-

 

8. वेबपेज में Ctrl+R कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?





ANSWER= (A) पेज को अपडेट करने
Explain:-

 

9. एमएस वर्ड में फाइंड एंड रिप्लेस (Find & Replace) के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?





ANSWER= (C) Ctrl+H
Explain:-

 

10. किसी फाइल को परमानेंट डिलीट करने के लिए निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?





ANSWER= (B) Shift+Delete
Explain:- किसी फाइल को डिलीट करने के लिए डिलीट की का यूज किया जाता है वही किसी फाइल को बिना रिसाइकल बिन में भेजें परमानेंट डिलीट करना है तो शिफ्ट प्लस डिलीट की का उपयोग किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ