SSC Constable Driver Recruitment 2022- Age, Qualification, Syllabus, Apply Online

SSC Constable (Driver) Recruitment 2022- Age, Qualification,Syllabus,Exam Fees All Details, SSC Constable Recruitment 2022, Apply Online





SSC ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Driver) के पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Driver) के पद पर भर्ती होना चाहते है तो आपको इस नोटिफिकेशन से related सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

SSC Recruitment 2022
Constable (Driver) Vacancy


Online Form भरने की प्रारंभ तिथि - 08-07-2022

Online Form भरने की प्रारंभ तिथि - 29-07-2022

Form में correction करने की तिथि - 02-08-2022

कुल पद - 1411 

Pay Scale: 

Pay Level-3 (₹ 21700- 69100)

Age Criteria - 

Minimum age - 21 Yrs (as on 01-07-2022)
Maximum age- 30 Yrs (as on 01-07-2022)

Note- OBC/SC/ST/Ex Serviceman और अन्य को उम्र के संबंध में छूट मिलेगी ।

Application Fee - 100 Rs (For UR, OBC Candidates)

SC/ST/Ex-serviceman/PWD Women Candidates - No Fees




अगर आप Constable (Driver) के पद पर भर्ती होना चाहते तो आपके पास यह क्वालिफिकेशन होना चाहिए। 👇

Essential Qualification- 

a) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास या समकक्ष

 b) आत्मविश्वास से भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए

 c) भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (ऑनलाइन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के अनुसार)

 d) वाहनों के रखरखाव का ज्ञान रखते हो।


Constable (Driver) के पद हेतु चार चरणों में परीक्षाएं होगी -

I) Computer Based Examination
II) Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT)
(iii) Trade Test
(iv) Medical Examination of the recommended candidates.

I) Computer Based Examination- पहला चरण Computer Based Examination का होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय पेपर जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।  

सामान्य जागरूकता के कुल 20 प्रश्न होगे।  
सामान्य इंटेलिजेंस के कुल 20  प्रश्न होगे।  
संख्यात्मक क्षमता के 10 प्रश्न होगे।  
रोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात नियम/सिग्नल वाहन और पर्यावरण प्रदूषण यानी पेट्रोल और डीजल वाहन, सीएनजी संचालित वाहन, ध्वनि प्रदूषण आदि के कुल 50 प्रश्न होगे।  

इस प्रकार कुल 100 प्रश्न होगे तथा समय अवधि 90 मिनट की होगी।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर की Negative Marking हैं।

Computer Based Examination हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा।

II) Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT) - दूसरा चरण 👇


(iii) Trade Test - तीसरा चरण क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा। जो उम्मीदवार दूसरे चरण में सफल होगे उन्हें तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। 


(iv) Medical Examination of the recommended candidates - चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा।


Syllabus Of The Computer Based Examination

Part A - General Awareness - समसामयिक घटनाएं (Current Affairs), खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि के सामान्य प्रश्न । (10th Level)

Part B- रीजनिंग: विश्लेषणात्मक योग्यता और निरीक्षण और अंतर करने की क्षमता, समानता, समानता और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय कारण और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और 
 डिकोडिंग, आदि के सामान्य प्रश्न।  (10th Level)

 Part C-  संख्यात्मक क्षमता: संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और संख्याओं के बीच भिन्न और संबंध, मौलिक अंकगणित संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि से संबंधित प्रश्न।  (10th Level)

Part D- रोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात के नियम/संकेत/संकेत, वाहन और पर्यावरण प्रदूषण, यानी पेट्रोल और डीजल वाहन, सीएनजी संचालित वाहन, ध्वनि प्रदूषण आदि से संबधित प्रश्न।

Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 👇

 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ