* निखत जरीन ने फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस (Jitping Jutamas) को 5-0 से हराकर Gold तमगा अपने नाम किया।
* निखत जरीन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लायवेट (52 किग्रा) वर्ग की प्रतिस्पर्धा में यह ख़िताब जीता।
* महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन इस्तांबुल (तुर्की) में हुआ ।
* ज्ञात हो कि एम सी मैरीकॉम वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय है।
* निखत जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला बनी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any suggestion or any doubt, Comment Below