Welcome Friends,
आज की इस पोस्ट में हम 01 मई के महत्वपूर्ण दिवस के बारे में पढेंगे। हर प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण दिवस से संबंधित एक या दो प्रश्न पूछे ही जाते है इसलिये आज की पोस्ट में हम आपके लिये 01 मई 2022 को मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस (Important Days) की जानकारी लेकर आये है जो कि आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उपयोगी है।
Important Days of 01 May
01 मई के महत्वपूर्ण दिवस
उज्ज्वला दिवस (Ujjwala Diwas)
* पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 01 मई 2022 को उज्जवला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
* 01 मई 2022 को उज्ज्वला दिवस मनाये जाने का निर्णय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लिया गया है।
* ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) की शुरूआत 01 मई 2016 को की गई थी ।
* प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिये यह दिवस मनाया जाएगा।
* प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की शुरूआत वर्ष 2021 में हुई थी।
* उज्जवला दिवस 2022 समारोह की अध्यक्षता डिब्रुगढ (असम ) द्वारा की जाएगी।
विश्व श्रमिक दिवस/विश्व मजदूर दिवस (World Labour Day)
* विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 01 मई को विश्व श्रमिक दिवस/विश्व मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
* 01 मई 1886 को शिकागो से विश्व भर में श्रमिक दिवस मनाये जाने की शुरूआत तब हुई जब श्रमिको से अधिक समय तक काम लिये जाने के कारण श्रमिको में असंतोष था, जिसके चलते 01 मई 1886 को श्रमिको/मजदूरों द्वारा हडताल की गई और काम करने का समय 8 घंटेे हो तथा सप्ताह में एक अवकाश हो, की मांग की गई थी। इस कारण विश्व भर में 01 मई को प्रत्येक वर्ष विश्व श्रमिक दिवस/ विश्व मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
* भारत में पहली बार मजदूर दिवस 01 मई 1923 को चेन्नई में मनाया गया था।
महाराष्ट्र दिवस (Maharastra Day) व गुजरात दिवस (Gujrat Day)
* 01 मई को महाराष्ट्र स्थापना दिवस व गुजरात स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
* महाराष्ट्र व गुजरात राज्य की स्थापना 01 मई 1960 को की गई थी, इसी कारण 01 मई को महाराष्ट्र व गुजरात दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
* ज्ञात हो कि महाराष्ट्र व गुजरात पहले बॉम्बे का हिस्सा हुआ करता था, बॉम्बे को दो भागों में पृथक कर महाराष्ट्र और गुजरात की स्थापना की गई थी।
* महाराष्ट्र की राजधानी - मुंबई ,
* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री- उद्धव ठाकरे,
* महाराष्ट्र के राज्यपाल- भगत सिंह कोश्यारी
* लोकसभा सीट- 48
* विधानसभा सीट - 288
* गुजरात की राजधानी - गांधीनगर
* गुजरात के मुख्यमंत्री- भूपेन्द्र पटेल,
* गुजरात के राज्यपाल- आचार्य देववृृत
* लोकसभा सीट- 26
* विधानसभा सीट - 182
हम आशा करते है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको 01 मई के महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी प्राप्त हुई होगी । अगर आपको कोई Suggestion देना हो या इस पोस्ट में कोई त्रुटि हुई हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकतेे है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any suggestion or any doubt, Comment Below