General Knowledge: Questions & Answer In Hindi, Gk Question in hindi

Welcome Friends, 

आज की पोस्‍ट में हम आपके लिये General Knowledge के Most Important प्रश्‍न लेकर आये है । अगर आप प्रतियोगी प‍रीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्‍ट आपके लिये काफी उपयोगी है । इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको बेहतर प्रश्‍न उपलब्‍ध कराये है जो कि आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्‍वपूर्ण हैै।



General Knowledge Question For all competitive Exams 
Gk quiz
Gk one liner
general knowledge quiz in hindi 





 

Q-1. यूरोप का मरीज के नाम से किसे जाना जाता है ?

ANSWER= तुर्की (Turkey)

 

Q-2. सौरमंडल के सबसे उंचे पर्वत का नाम क्‍या है ?

ANSWER= निक्‍स ओलंपिया (Nix Olympia)

 

Q-3.अर्जुन पुरस्‍कार की शुरूआत कब हुई ?

ANSWER= 1961

 

Q-4. एचटीटीपी का पूर्ण रूप क्‍या है ?

ANSWER= हायपर टेक्‍सट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hyper Text Transfer Protocol)

 

Q-5. आईस हॉकी के खेल परिसर को क्‍या कहा जाता है ?

ANSWER= रिंक (Rink)

 

Q-6. ब्रेबॉर्न स्‍टेडियम कहा स्थित है ?

ANSWER= मुम्‍बई (Mumbai)

 

Q-7. यूपीएससी की प्रथम महिला अध्‍यक्ष कौन थी?

ANSWER= रोज मिलियन बैथ्‍यू

 

Q-8. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का अध्‍यक्ष कौन होता है?

ANSWER= प्रधानमंत्री (Prime Minister)

 

Q-9. विश्‍व का पहला परमाणु बिजलीघर कहा स्‍थापित किया गया था ?

ANSWER= रूस (Russia)

 

Q-10. विषाणु की खोज किसने की थी ?

ANSWER= इवानविस्‍की ने (1892 में)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ