सुमन बेरी बने नीति आयोग के उपाध्यक्ष
- हाल ही में नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा इस्तीफा दिया गया था, जिसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है हालांकि राजीव कुमार 30 अप्रैल 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
- राजीव कुमार के इस्तीफे के बाद सुमन बेरी की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी है तथा सुमन बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- सुमन बेरी 01 मई 2022 से नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
- सुमन बेरी एक प्रख्यात अर्थशास्त्री तथा मौद्रिक नीति के विशेषज्ञ है।
- नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पनगड़िया थे।
आइये जानते है नीति आयोग के बारे में -
- नीति आयोग, योजना आयोग के स्थान पर गठित भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत ''थिंक टैंक'' है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है।
- नीति आयोग की स्थापना 01 जनवरी 2015 को की गयी ।
- NITI Ayog का पूरा नाम National Institution For Transforming India है।
- नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। नीति आयोग के पहले और वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र मोदी है।
- नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पनगड़िया थे तथा प्रथम CEO सिंधु श्री खुल्लर थे।
- नीति आयोग के वर्तमान CEO अमिताभ कांत है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any suggestion or any doubt, Comment Below