मध्‍यप्रदेश में निकली पटवारी, सहायक संपरीक्षक, राजस्‍व निरीक्षक एवं अन्‍य समकक्ष पदोंं की बंपर भर्ती | जानिये योग्‍यता, परीक्षा दिनांक, सिलेबस व महत्‍वपूर्ण जानकारी

मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल ने निकाली बंपर भर्ती 

पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है। मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पटवारी पद हेतु सभी आवश्‍यक जानकारी आप इस पोस्‍ट के माध्‍यम से पढ़ सकते है।

मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल ने निकाली पटवारी एवं अन्‍य विभिन्‍न पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2022 


हाल ही मेंं मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल, भोपाल समूह 2 उपसमूह 4 के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों पर भर्ती हेतु एवंं भू अभिलेख  राजस्‍व विभाग  के अंतर्गत पटवारी पद हेतु  संयुक्‍त भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिसका नोटिफिकेशन मण्‍डल द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी किया गया है। 

पदों के नाम


सहायक संपरीक्षक,

सहायक जनसंपर्क अधिकारी, 

सहायक नगर निवेक्षक, 

सहायक अग्निशमन अधिकारी, 

राजस्‍व निरीक्षक

अनुवादक, 

ग्रंथपाल, 

सहायक ग्रंथपाल,

सहायक ग्रेेड- 2

कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर 

स्‍टेनोटायपिस्‍ट 

परीवीक्षा अधिकारी 

सिलाई प्रशिक्षक

प्रशिक्षक

निदेशक 

पर्यवेक्षक, 

निदेशक, 

हाउस मास्‍टर,

सांख्यिकी अन्‍वेषक 

कार्यक्रम अधिकारी, कार्यक्रम सहायक 

सहायक विधि अधिकारी 

सहायक क्रीडा अधिकारी 

सहायक लेखापाल 

सहायक नगर निवेशक 

सहायक राजस्‍व अधिकारी, 

सहायक स्‍वच्‍छता अधिकारी 

सहायक परिवहन एवं यातायात प्रबंधक अधिकारी 

सहायक अतिक्रमणक एवं निरोधक अधिकारी 

अनुसंधाता

वितरण लिपिक

ग्रामीण विस्‍तार पर्यवेक्षक 

सहायक प्रबंधक 

सहायक ग्रेड - 1

समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्‍तार अधिकारी 

डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर 

पटवारी

मंडल संयोजक एवं अन्‍य पद 


पदों की कुल संख्‍या -  3555 पद  


आवेदन करने की प्रारंभ तिथि -  05 जनवरी 2023 

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  19 जनवरी 2023 

आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि - 05 जनवरी 2023 

आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 24 जनवरी 2023 

परीक्षा शुल्‍क -   500 /- अनारक्षित अभ्‍यर्थियों के लिये 
                        250/- एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्‍यांग अभ्‍यर्थियों के लिये 

परीक्षा का दिन व दिनांक - 15 मार्च 2023 से प्रारंभ  

योग्‍यता -  स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर/सीपीसीटी/विधि स्‍नातक एवंं अन्‍य योग्‍यता  किंतु पद अनुसार अलग- अलग योग्‍यता 

परीक्षा शहर - इंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, खण्‍डवा, सतना, रीवा, सीधी। 

आयु सीमा - न्‍यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष  
नियमानुसार आरक्षित अभ्‍यर्थियों  शासकीय सेवकों महिलाओं को आयु सीमा में छूट।   


यह भी पढ़े -

  • म0प्र0 सामान्‍य ज्ञान के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न 

    परीक्षा का पाठ्यक्रम /सिलेबस -


    परीक्षा में कुल 200 प्रश्‍न पूछे जायेंगे, प्रत्‍येक प्रश्‍न एक अंक का होगा, कुल परीक्षा 200 नंबर की होगी ।  

    खण्‍ड अ - सामान्‍य विज्ञान, सामान्‍य हिन्‍दी, सामान्‍य अंग्रेजी, सामान्‍य गणित 

    खण्‍ड ब- सामान्‍य प्रबंधन, सामान्‍य ज्ञान एवं अभिरूचि, सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान, सामान्‍य तार्किक योग्‍यता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ